जंकफूड से अच्छा घर का बना चटपटा।

विकल्प आजमाएं ::
जंकफूड का विकल्प इडली, डोसा, खमन, पोहा, फलों की चाट या अंकुरित अनाज भी हो सकते हैं। पोषक तत्वों से भरपूर ये खाद्य पदार्थ सेहत और स्वाद दोनों देते हैं। इन्हें अधिक सेहतमंद बनाने के लिए वेजीटेबल इडली बना सकते हैं या पोहे में मूंगफली आदि का प्रयोग कर सकते हैं। अंकुरित अनाज में प्याज, खीरा और टमाटर डालकर फाइबर की मात्रा को भी बढ़ाया जा सकता है। रेशेदार भोजन हमारी आंतें अच्छे से पचा लेती हैं।

0 comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
 

Blog Archive

Thankyou.