6. ब्रेन फूड ::
अखरोट का नियमित रूप से सेवन, दिमाग को तेज बनाता है। इसीलिए इसे ब्रेन फूड के नाम से भी जाना जाता है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन ई होने ही वजह से यह दिमाग को शॉर्प और हेल्दी बनाए रखता है
7. पेट के कैंसर में ::
अखरोट का सेवन, पेट के कैंसर की जटिलताओं में लाभकारी होता है। इसके सेवन से होने वाली पीड़ा में कमी आती है और कमजोरी भी नहीं आती है।
8. लम्बे जीवन के लिए ::
सुखद लम्बे जीवन के लिए अखरोट का सेवन अच्छा रहता है। इसक नियमित सेवन से जीवनकाल बढ़ता है और आपका जीवन ऊर्जा से भरपूर रहता है।

0 comments:
Post a Comment